अशोकनगर 17 फरवरी का प्रदेश में तहसीलदार अवतार हो रही निलंबन की कार्रवाई से नाराज जिले के तहसीलदार ओं ने प्रमुख सचिव राजस्व के नाम एक ज्ञापन ...
अशोकनगर 17 फरवरी का प्रदेश में तहसीलदार अवतार हो रही निलंबन की कार्रवाई से नाराज जिले के तहसीलदार ओं ने प्रमुख सचिव राजस्व के नाम एक ज्ञापन रविवार को एसडीएम नीलेश शर्मा को सौंपा
-----------------------------------------------------------------
मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले सोफे गए ज्ञापन में बताया गया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा बिना थके सातों दिन और 12 महीने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य प्रोटोकाल कानून व्यवस्था प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर उनसे वार्ता करना आदि अनेक कार्य बिना संसाधन व सुरक्षा के कर रहे हैं इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के मौखिक आदेश पर गैर विभागीय अनौपचारिक कार्य भी किए जाते हैं इसके बाद भी हमारे साथियों के ऊपर विधि की मंशा के विपरीत कार्रवाई पर कार्रवाई और निलंबन पर नमन हो रहे हैं हाल ही में 5 फरवरी को भिंड जिले के तहसील दार नी नागौर को केवल अवकाश पर जाने के कारण निलंबित किया गया हमारे एक और साथी अनिरुद्ध मिश्रा तहसीलदार जिला उज्जैन को भी बिना कारण जाने बिना जवाब लिए निलंबित कर दिया गया है जिला सीधी में पदस्थ रही अमिता सिंह तोमर को 5 अक्टूबर को निलंबित किया गया था उन्होंने आज तक जीवन निर्वाह भत्ता तक नहीं मिला है इससे कैटर में निराशा बढ़ रही है साथ ही कैप्टन से संबंधित अधिकारी की गरिमा का हनन हो रहा है इस कारण व्यवस्था होकर संघ मांग करता है कि 18 फरवरी की शाम तक उक्त तहसीलदारों को न्याय नहीं मिला वह उनकी बहाली की कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के समस्त तहसीलदार पा नायक 20 फरवरी से 7 दिवसीय अर्जित अवकाश पर चले जाएंगे ज्ञापन सौंपने वालों में अशोकनगर तहसीलदार इसरार खान तहसीलदार ईसागढ़ गजेंद्र सिंह लोधी तहसीलदार अशोकनगर कमल सिंह मंडेलिया तहसीलदार नई सराय श्री पांडे दीपेश धाकड़ नायक तहसीलदार अशोक नगर बैंक खमरिया नायब तहसीलदार नई सराय आदि उपस्थित रहे
एसएस स्टार न्यूज़ 1के लिए शरीफ खान की रिपोर्ट
COMMENTS